views
छोटीसादड़ी। पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। एसडीएम मल्होत्रा ने बैठक में बताया कि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,ओबीसी,जनरल सहित सभी कैटेगरी के विद्यार्थियों के उपनाम में कोई भी ऐसा जाति सूचक शब्द जिसके बोलने पर संवैधानिक रूप से आपत्ती हो। उनके स्थान पर सम्मानजनक शब्द प्रतिस्थापित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पीईईओ अधिनस्थ विद्यालयों के संस्थाप्रधानों के साथ बैठक कर उपनाम संशोधन के कार्य को गति प्रदान करे। साथ ही इस कार्य के लिए अभिभावकों से सर्म्पक कर उन्हें प्रेरित करे। सीबीईओ महेन्द्र कुमार गुप्ता ने उपनाम संबंधी प्रपत्र-5 की पूर्ति करने, कक्षा अध्यापक, ग्राम सचिव, पटवारी व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की टीम बना कर अभिभावकों को प्रेरित करने,उपनाम परिवर्तन के लिए अभिभावक सहमत नहीं हो,तो विद्यार्थी के अभिभावक से लिखित में लेने तथा गुरुवार तक चिह्नित नामों की सूची कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए। कोरोना महामारी के चलते समस्त पीईईओ द्वारा अपने कार्मिकों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने व समय पर विद्यालय आने के लिए पाबंद करने,कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर समय पर संधारित करने, विद्यालय समय पर खोलने,बन्द करने,विभिन्न मदों की राशि का उपयोग करने,यूसी जारी करने तथा शेष राशि को जमा करवाने के भी निर्देश दिए।एसीबीओ सुरेशचन्द्र पाटीदार ने उपनाम परिवर्तन पर बताते हुए इस मुहीम को पुरे राज्य में चलाने की बात कही। साथ ही गणेशपुरा,सूबी,बसेडा,करजु,सियाखेड़ी पीईईओ को फील्ड में किये जा रहे उपनाम संशोधन संबंधी कार्य की प्रगति पर चर्चा करते हुए विभिन्न गांवो मे अलग-अलग जातियों के संबंध मे अधिकारियों से चर्चा कर शंका समाधान किए। इस दौरान सीबीईओ महेन्द्र कुमार गुप्ता, एसीबीईओ सुरेशचन्द्र पाटीदार, चन्द्रप्रकाश तेली सहित सभी पीईईओ, प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापको ने भाग लिया।