views
छोटीसादड़ी। राजकीय महाविद्यालय की मुख्य वरीयता सूची तथा प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि महाविद्यालय के स्नातक कला प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु निदेशालय कॉलेज शिक्षा एवं एडमिशन पॉलिसी 2020-21 के अनुसार मुख्य वरीयता सूची तथा प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। महाविद्यालय के प्रवेश नोडल अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि चालू सत्र के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु मुख्य वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर चस्पा कर दी गई है। मुख्य वरीयता सूची तथा प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले वरीयता अनुसार विद्यार्थी 2 सितंबर तक ईमित्र पर जाकर आवश्यक शुल्क जमा कराएंl प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 5 सितंबर को किया जाएगा। मुख्य वरीयता सूची के अनुसार श्रेणीवार कट ऑफ जनरल मेरिट 75.6, ईडब्ल्यूएस 50.8, ओबीसी 68.4,एससी 59.2,एसटी 70.2 एमबीसी 44.2,दिव्यांग 58.2 रही है।साथ ही प्रवेश अधिकारी ने बताया कि श्रेणीवार प्रतीक्षा सूची की कट ऑफ जनरल मेरिट 62.6,ओबीसी 54,एससी49.4,एसटी 60 रही है। प्रवेश अधिकारी ने बताया कि रिक्त सीटों पर निर्देशानुसार पुन ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। विद्यार्थियों के विस्तृत आवेदन की जांच निदेशालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार ही की जाएगी। शुल्क प्रतीक्षा सूची वाले विद्यार्थियों का भी वरीयता क्रमानुसार जमा होगा। रिक्त सीटें होने पर ही प्रवेश मिल पाएगा। अन्यथा फीस रिफंड कर दी जाएगी।