views
शिवगंज/सुमेरपुर। पश्चिम राजस्थान मीणा जाति के सांगेसा गौत्र के लोगों ने भादरवी दशमी को पाली जिले के बाली तहसील अधीनस्थ सैणा गांव में स्थित कुलदेवता नागदेवता की पारंपरिक एवं विधिवत् तरिके से पूजा आर्चना की।इस दौरान सांगेसा गौत्र के परिवार के लोगों ने सुख समृद्धि एवं खुशहाली जीवन की कामनाएं की। प्राप्त जानकारी अनुसार हर साल भादरवी दशमी को बड़े हर्षोल्लास के साथ ग्रामीण एवं मीणा समाज के लोग सामूहिक आयोजन करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते मीणा जाति के सांगेसा परिवार के लोगों ने सादगी से पर्व को मनाया।पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा नागदेवता की जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
-महिलाओं ने किया सामूहिक नृत्य
कुलदेवता नागदेवता के पूजन के बाद गांव के मंदिर परिसर में मीणा समाज की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से सामूहिक नृत्य करने में बढ़-चढ़कर भाग लिया और भजन कीर्तन किए।
-भादरवी दशमी को सैणा में सांगेसा परिवार के लोग करते शिरकत
सैणा गांव के ताराराम व मोहनलाल मीणा(सांगेसा) ने बताया कि हर साल सांगेसा गौत्र के लोग अपने परिवार के साथ भादरवी दशमी को सैणा में कुलदेवता नागदेवता की पूजा आर्चना एवं धूप लगाने के लिए शिरक़त करते हैं। ऐसे में सांगेसा गौत्र के लोगों में आपसी मेल-मिलाप होता है।