views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा रेललाइन पर ट्रेन से उतर कर लापता हुवे रिटायर्ड सहायक लेखाधिकारी का शव कंकाल के रूप में मिला है। सूचना मिलने सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस की सूचना पर परिजन शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां मृग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया है। सदर थाना चित्तौड़गढ़ के सब इंस्पेक्टर गोवर्धनसिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को ओरडी गांव स्थित एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। ट्रैक्टर का पहिया इसके ऊपर से गुजरा था, तो चालक को पता चला। सूचना मिलने इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसमें सामने आया कि यह कंकाल सेवानिवृत लेखाधिकारी राकेश कुमार जैन का है। यह गत 22 सितंबर को सूरत से ट्रेन में बैठ कर रवाना हुआ थे लेकिन ओरड़ी स्टेशन के यहां बिना किसी को बताए उतर गए थे। काफी दिनों से परिजन तलाश में जुट हुवे थे। इधर, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया है।