11109
views
views
सीधा सवाल। बबराणा। घर में सोए हुए दंपति से मारपीट कर बदमाश करीब डेढ़ तोले के सोने के आभूषण लूट कर ले गए। जानकारी मिली है कि बबराना निवासी छोगालाल प्रजापत अपनी पत्नी के साथ आईसीआई बैंक के पास स्थित मकान के बरामदे में सोए हुए थे। रात करीब 3 बजे बदमाश घर में घुसे। जाग होने पर बदमाशों ने छोगालाल को धमकाया। डर के मारे दंपति घबरा गए। नकाबपोश एक बदमाश ने चाकू की नोक पर महिला के कान के टॉप्स निकालें तथा गले में पहनी रामनाम एवं मादलिया भी निकाल लिया। दो बदमाश छोगालाल के साथ मारपीट की। मारपीट में छोगालाल का हाथ फैक्चर हो गया। हल्ला होने पर बदमाश भाग छूटे। परिजनों व ग्रामीणों ने घायल वृद्ध दंपति को जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ भर्ती कराया है।