12621
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला जेल में प्रतिबंधित सामग्री के पार्सल बना कर फेंकने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को भी जिला जेल में एक पार्सल फेंका गया था। इसमें दो मोबाइल के साथ ही व्यसन सामग्री तथा डाटा केबल मिली है। इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।
जानकारी में सामने आया है कि जिला जेल में सोमवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक पार्सल फेंका था। गश्त के दौरान जेल पर प्रहरी को यह पार्सल दिख गया। उसने इसकी जानकारी जेल के उच्च अधिकारियों को दी। जेल के अधिकारियों की मौजूदगी में इस पार्सल को खोला गया। इस पार्सल के अंदर से केचोटा कंपनी के मोबाइल, शंकर छाप तंबाकू की पुड़िया, चुने की पुड़िया तथा डाटा केबल मिली है। इस संबंध में जेल उप अधीक्षक ने जेल मुख्यालय सूचना दी है और कोतवाली थाने में भी प्रकरण दर्ज करवाया है। जेल उप अधीक्षक योगेश तेजी ने बताया कि जेल प्रहरी को दीवार के पास एक पार्सल मिला था, जिसे खोल कर देखा गया था इस पार्सल में प्रतिबंधित सामग्री मिली थी। पार्सल को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर 20 नंग शंकर छाप तंबाकू की पुड़िया, नो नंग चुने की ट्यूब, दो केचोडा कंपनी के मोबाइल तथा दो डाटा केबल मिली थी। इस संबंध में कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। जेल प्रहरी प्रतापगढ़ जिले में रहने वाले प्रदीप लक्षकार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।