20832
views
views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिले में मंगलवार रात को निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ट्रावेल्स बस पलट गई। दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल घायल हो गए। हादसे का कारण ट्रावेल्स बस में सवारियों के स्थान पर लगेज था पार्सल ज्यादा होना सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय में लाया गया है बताया गया है कि यह ट्रावेल्स बस सतखंडा पुलिया के पास हादसे का शिकार हुई है, जो कि गणेश ट्रेवल्स कंपनी की थी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर निंबाहेड़ा व शंभूपुरा थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाए गया है। इस मामले में पुलिस की ओर से कार्यवाही की जा रही है।