views
-बिना नम्बरी स्कार्पियों सहित नकद राशी बरामद
बाड़मेर। पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार जिले में अवैध हथियारों व मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नरपतसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व जग्गुराम वृताधिकारी वृत बायतू के सुपरविजन में ओमप्रकाश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय टीम व पुलिस थाना गिड़ा टीम द्वारा 2 आरोपियों को दस्तयाब कर एक गन मय 4 कारतूस, एक पिस्टल, 3 मेग्जिन मय 10 कारतूस व एक बिना नम्बरी स्कार्पियों सहित 5 लाख 67 हजार रूपये नकद राशी बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार जिले में अवैध हथियारों व मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपरािधयों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान ओमप्रकाश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.11.2022 को दौरान कस्बा गश्त बायतू में बिना नम्बरी स्काॅर्पियों वाहन के संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया। मगर चालक द्वारा वाहन नही रोककर तेजगति से भगाने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा निजी वाहन से पीछा किया तो स्कार्पियों को कानोड़ की तरफ ले गये। पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा करने पर इधर-उधर गांव में भगाते लगे व सरहद चिड़िया में स्कार्पियों वाहन रपट गई। जिसमें से दो व्यक्ति उतर कर एक बैग व दो नाली होकी गन लेकर धोरो में भागने लगे जिस पर कानिरूपकिशोर को स्कार्पियों के पास खड़ा कर थानाधिकारी मय किशोर कुमार के द्वारा पीछा कर दोनो व्यक्तियों को दस्तयाब किया गया। तलाशी लेने पर जगदीश पुत्र बालुराम जाति जाट (सिघड) उम्र 25 वर्ष पैशा डाईवरिंग निवासी गोदावास पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर के पास से होकीनुमा दो नाली गन मय चार कारतुस व संतोष कुमार पुत्र श्री जैसाराम जाति जाट (जांणी) उम्र 28 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी हाथमा पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर से एक पिस्टल, तीन मैग्जिन मय 10 कारतूस, बिना नम्बरी स्काॅर्पियों व 5,67,000/- रूपये नकद बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इमदाद हेतु मौका पर पुलिस थाना गिड़ा से पुलिस टीम भी पहुंच गई। इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। जाकर अग्रीम अनुसंधान व हथियारों की खरीद फरोख्त व नकदी के सम्बन्घ में पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने लूखू धोरीमन्ना से जोधपुर जाना वह वहां से आगे चितौडगढ़ मादक पदार्थ तस्करी हेतु जाना बताया है। स्कार्पियों वाहन के इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर भी धिसे हुए पाये गये है जो चोरी का होना प्रतित हुआ है जिसके सम्बन्घ में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
मुलजिम जगदीश जाट निवासी गोदावास पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर आले दर्जे का बदमाश, मादक पदार्थ व हथियार तस्कर है जिसके विरूद्व जिला जोधपुर, चितौड़गढ में 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हो रखे है। तथा मादक पदार्थ तस्करी के 3 प्रकरणों में वांछित भी है। मुलजिम संतोष कुमार जाट निवासी हाथमा पुलिस थाना रामसर बाड़मेर के विरूद्व हत्या का प्रकरण दर्ज हो रखा है। तथा हाल ही में जमानत पर जैल से बाहर आया है।