views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के साडास थाना इलाके में आने वाले लिरडी गांव में शुक्रवार को दिन दहाड़े लूट की वारदात हुई है। इसमें दुकान के बाहर सोए वृद्ध के कानों में पहने आभूषण लूट लिए। दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
साडास थानाधिकारी सकाराम ने बताया कि शुक्रवार लिरडी निवासी किशनलाल (65) पुत्र भवाना गुर्जर किराने की दुकान के बाहर दोपहर को सो रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर चार नकाबपोश बदमाश पहुंचे। दो बदमाश दूर खड़े होकर वालों पर नजर रख रहे थे। जबकि दो बदमाश किशन लाल के पास गए और सोते समय खाट के ही लकड़ी लेकर किशन लाल के छाती पर रखकर दबा दिया। बुजुर्ग के चिल्लाने पर भी बदमाशों पर कोई असर नहीं हुआ। बदमाश ने इसके कान में पहनी सोने की दोनो मुरकियां छीन ली। किशन लाल के चिल्लाने पर बदमाश ने इसके साथ मारपीट कर दी। बाद में लोगों के आने-जाने के डर से बदमाशों ने बुजुर्ग किसान लाल का मुंह बांध दिया और उसकी तरफ पत्थर से फेंकते हुए भीलवाड़ा की तरफ भाग गए। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश भाग छुटे। सूचना मिलने पर साडास पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। इस संबंध में पुलिस को किशनलाल ने बताया कि बदमाशों ने काला कोट, लेदर का कोट, काली पेंट, सफेद जूते डिजाइन वाले पहने हुए थे। उनकी उम्र करीब 30 से 35 साल की थी। पुलिस ने पीड़ित के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। वही पुलिस ने रात भर आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे।