views
सीधा सवाल।चित्तौड़गढ़। जिले की मंडफिया थाना पुलिस ने गुजरात में वांटेड चल रहे हैं एक शातिर अपराधी को डिटेन कर किया है। इसे रविवार रात को गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी गुजरात में जानलेवा हमला तथा आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित चल रहा था। गुजरात पुलिस के पत्र पर चित्तौड़गढ़ जिले में गुजरात के वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। जानकारी में सामने आया कि मंडफिया थाना पुलिस ने थाने के हिस्ट्रीशीटर चिकारड़ा निवासी सिकंदर पुत्र हनीफ अली को डिटेन किया। यह गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर थाने में वांछित चल रहा था। सिकंदर के रविवार को घर आने की सूचना मिली थी। इस पर थानाधिकारी ओमसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने चिकारड़ा में दबिश देकर आरोपी को पकड़ थाने लाए। बाद में गुजरात की पालनपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पालनपुर थाना पुलिस मंडफिया थाने पहुंची और आरोपी को डिटेन कर अपने साथ ले गई। गौरतलब है कि सिकंदर मंडफिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा इसके खिलाफ 10 से 12 प्रकरण दर्ज है।
चित्तौड़गढ़ जिले में गुजरात के 80 से ज्यादा वांटेड
जानकार सूत्रों ने बताया कि गुजरात के विभिन्न पुलिस थानों में उदयपुर संभाग में रहने वाले कई आरोपी वांछित चल रहे हैं। ऐसे में गुजरात पुलिस ने गत दिनों एक पत्र आईजी उदयपुर को लिखा था। इसमें वांछित आरोपियों की सूची भी दी गई थी। साथ ही इन आरोपियों को पकड़ने के लिए आग्रह किया था। इस पर आईजी ने उदयपुर में संभाग के सभी पुलिस थानों में वांछित चल रहे हैं गुजरात के आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। इस पर चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस भी गुजरात के वांछित आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। पांच दिवसीय अभियान चलाया गया है। इसमें 80 से ज्यादा गुजरात के आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले में वांछित होना सामने आया। चित्तौड़गढ़ जिले में अन्य थाना पुलिस भी गुजरात के वांछित अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।