views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर कस्बे में रविवार को दो कार में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। दोनो ही कार पास में ही खड़ी थी। घटना की जानकारी आधी रात बाद मिली तो लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। दमकल आई तब तक दोनों कार पूरी तरह जल गई थी। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन किसी के आग लगाने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारी में सामने आया कि यह घटना भदेसर के समता भवन के सामने की है, जहां एक कार में आग लग गई। इस आग ने पास में खड़ी दूसरी बोलेरो कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह बोलरो नई थी। आग लगने के कारण पहली कार का टायर विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज सुन कर ड़ोसियों की नींद खुल गई। बाहर आकर देखा तो दो कार जल रही है और पास में रखी तीसरी कार में भी आग लग गई। पड़ोसियों ने तीसरी कार के मालिक और मोहल्ले वासियों को सूचना दी। मौके पर सब लोग एकत्रित हो गए और तीसरी कार को मौका रहते ही जलने से बचा लिया। बताया गया है कि रविवार रात के करीब 2.30 बजे विपुल कुमार मोदी की कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की पास में खड़ी गिरधारी लाल सोनी (53) की कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग फैली तो विपुल कुमार के कार का एक टायर ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि पड़ोसी कैलाश पुत्र ओंकार लाल मीणा और उसके परिवार वालों की नींद खुल गई। बाहर आकर देखा जो कार में आग लगी हुई थी। परिवार ने पड़ोसियों को फोन कर जगाया। बताया गया है कि इन दोनों कारों के पास में हरीश नाहर की एक कार भी खड़ी थी। हरीश नाहर तुरंत पहुंचा और कार को मौके से हटाया। मौके पर उसकी कार में भी थोड़ी सी आग लग चुकी थी, लेकिन सबने पास के पेट्रोल पंप से फायर एक्सटेंशन मंगवा कर आग बुझाई। इसकी जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। भदेसर में फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं होने के कारण चित्तौड़गढ़ से दमकल रवाना हुआ। फायर ब्रिगेड जब तक भदेसर पहुंच पाता, तब तक दोनों कार जलकर राख हो गई और देखते ही देखते एक के बाद एक नौ टायर ब्लास्ट हो गए। बोलेरो गाड़ी के पीछे रखे स्टेफनी भी ब्लास्ट हो गई। सूचना मिलने पर सुबह के 4.13 पर चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आग को देख आसपास के लोग बुरी तरह डर गए थे। आबादी वाले क्षेत्र में यूं अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि अभी भी इस बात की जानकारी नहीं हुई की आग कैसे लगी। इसका कारण प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी। पुलिस ने भी पड़ोसियों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की थी लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था, इसीलिए उस पर काबू नहीं पाया।