views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर स्थित महिला एवं बाल चिकित्सालय के पालना गृह में एक नवजात बालिका मिली है। यह बालिका मृत अवस्था में थी। इस बालिका का जन्म करीब 12 घंटे पूर्व ही हुआ था। चिकित्सालय प्रशासन ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी है। इस पर बाल कल्याण समिति भी चिकित्सालय पहुंची है। बाल कल्याण समिति चित्तौड़गढ़ के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य रमेशचंद्र दशोरा में बताया कि राजकीय महिला एवं बाल चिकित्सालय के कैरेट पॉइंट पालना गृह में कोई अज्ञात माता पिता एक नवजात बालिका को मृत अवस्था में पालने में छोड़कर चले गए। इस पर घंटी बजने पर चिकित्साकर्मियों ने तुरंत उसे चिकित्सक को चेकअप कराया तो बालिका मृत पाई गई। बालिका का जन्म भी करीब 12 घंटे के अंदर हुआ था। बाल कल्याण समिति ने सदर थाना चित्तौड़गढ़ को सूचना दे दी तथा मृत बालिका के अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अभी अधिकारियों को दिए गए। इधर, नवजात बालिका के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसके पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। इस बालिका का वजन 1185 ग्राम था। रमेश दशोरा ने बताया कि इस संबंध में सदर थाना चित्तौड़गढ़ को सूचना देकर 174 सीआरपीसी में मृत्यु के कारणों की जांच सीडब्ल्यूसी की द्वारा करवाई जाएगी।