views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर की कोतवाली थाना पुलिस की और से करीब तीन साल पहले जब्त किए करीब साढ़े चार लाख रुपए के नकली तंबाकू उत्पाद को आग लगा कर नष्ट किया। यह नकली तम्बाकू उत्पाद आरोपी के ही घर पर सीज करके रखा हुआ था। न्यायालय के आदेश जारी करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने भी इसे नष्ट करने का आदेश दिया था। कोतवाली सीआई विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के रिहायशी मकान में नकली और एक्सपायरी डेट वाले तंबाकू उत्पाद को शनिवार को जला कर नष्ट किया गया। यह तंबाकू उत्पाद तीन साल से पुलिस द्वारा सीज किया हुआ था। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद एसपी राजन दुष्यंत ने भी इस को नष्ट करने का आदेश जारी किया था। करीब 2 ट्रॉली नकली माल को नष्ट किया गया। इसकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए है। सीआई ने बताया कि अक्टूबर 2019 में बूंदी रोड स्थित एक मकान में नकली तंबाकू उत्पाद रखने की सूचना पर तत्कालीन थानाधिकारी सुमेर सिंह मय जाब्ता ने दबिश दी थी। वहां मकान से करीब साढ़े चार लाख रुपए के एक्सपायरी डेट और नकली माल को जब्त किया गया था। मकान और माल के मालिक शिवलहरी विजयवर्गीय को मौके से गिरफ्तार किया था। उसके बाद शिवलहरी को जेल भी भेजा गया था, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। उसके मकान और सामानों दोनों को ही सीज किया गया था।