14826
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। उपखंड मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहरण के प्रयास को विफल कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा में एक भूखंड विवाद के मामले में कोतवाली थाने में पंजीकृत प्रकरण होने के बावजूद रजिस्ट्री किए जाने की सूचना मिलने पर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए कुछ लोगों ने एक रवि नामक युवक का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता युवक को लेकर उपखंड मुख्यालय के आरएसईबी चौराहे के समीप पहुंचे तभी सूचना मिलने पर कोतवाल फूलचंद टेलर की त्वरित कार्रवाई के चलते गाड़ी को रुकवा लिया गया पुलिस सभी को लेकर कोतवाली थाने में पहुंची है जहां मामले से जुड़ी पूछताछ की जा रही है फिलहाल कोई प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया है।