views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में गत दिनों रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के घर में चोरी हो गई। बदमाशों ने करीब 5 तोला सोने के गहने, सवा एक किलो चांदी के गहने और 9500 रुपए नगदी चुरा कर ले गए। परिवार इस दौरान पहले उदयपुर और बाद में अहमदाबाद गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद घर का सामान बिखरा हुआ दिखा। सोने-चांदी के गहनों के हिसाब के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
बस्सी थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि बस्सी निवासी नंदलाल दमामी ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 16 दिन पहले 20 नवंबर को वह अपने परिवार के साथ उदयपुर गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर घुसे। अंदर अलमारी का लॉक और पेटी का लॉक तोड़ कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और नगदी चुरा कर ले गए। बदमाशों ने करीब 4 से पांच लाख रुपए के 5 तोला सोना और सवा किलो चांदी के गहने चुरा लिए। इसके अलावा 9500 रुपए की नगदी भी चुराई। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है। रिपोर्ट में रिटायर्ड पुलिसकर्मी नंदलाल दमामी ने बताया कि उसके दोनों बेटे उदयपुर में रहते हैं। उनमें से एक बेटा को कुवैत जाना था। इसके लिए दोनों पति-पत्नी 20 नवंबर को उदयपुर पहुंचे और वहां से अहमदाबाद गए। एयरपोर्ट तक अपने बेटे को छोड़ने के बाद वह पुनः उदयपुर आए, जहां उनकी पत्नी का इलाज हुआ। इसी दौरान पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उन्हें पहले इस बात का एहसास नहीं हुआ की चोरी हुई होगी। उन्होंने अपने पड़ोसी को कह दिया कि नया ताला लगा देवें। जब वह बस्सी पहुंचे तो घर के अंदर जाने के बाद सारा सामान बिखरा हुआ देखा।