views
सीधा सवाल गंगरार। गंगरार उपखंड मुख्यालय पर स्थित प्राचीन कुएं में मंगलवार को मृत युवक का सिर भी मिल गया। कटे हुवे सिर को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। धड़ तो सोमवार को हो मिल गया था लेकिन मंगलवार को तलाशी अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार गंगरार में पहाड़ी पर स्थित एक प्राचीन किले के पीछे पहाड़ी पर ही बने करीब डेढ़ सौ फीट गहरे कुएं से सिर कटी लाश सोमवार को मिली थी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को भी सिर की तलाश को लेकर अभियान जारी रखा। थानाधिकारी शिवलाल मीणा टीम के साथ मौके पर तलाशी अभियान में जुटे हुवे थे। इस दौरान हिंदुस्तान जिंक की रेस्क्यू टीम व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची एवं सिविल डिफेंस टीम कुएं के भीतर पहुंची और तलाशी अभियान चला कर युवक का सिर बरामद किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुनसिंह ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी हुई है। मृतक युवक की शिनाख्त महेंद्र रायका (25) पुत्र गोविन्द रेबारी निवासी एरिया पीएस गरोठ जिला मंदसौर हाल भाणेज गांव भाटखेड़ा पीएस गंगरार के रूप में हुई है। यह युवक ट्रक चलाता है। भाटखेड़ा से हाल ही मे 16 नवंबर 22 को अपने मामा के घर से निकला था। एवं 22 नवंबर को अंतिम बार फोन पर बहिन से उसकी बात हुई थी। उस समय महेंद्र ने अपने आपको मंदसौर ट्रक पर होना बताया था। यह ट्रक चालक होने से वह घर पर कभी कभार जाता था। ऐसे में परिजनों ने भी इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दी।