views
सीधा सवाल।बेगूं। उपखंड क्षेत्र के पारसोली में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप ने खेलते हुए 2 साल के मासूम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र के पारसोली ग्राम में दोपहर 12 बजे के करीब उदयलाल तेली का 2 वर्षीय पुत्र अनमोल घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान सुखपुरा से पारसोली हाइवे की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने अनमोल को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस दुर्घटना में अनमोल को लहूलुहान हालत में देख कर परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजन मासूम को पारसोली चिकित्सालय लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सक ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया। इधर दुर्घटनाकारित पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पारसोली थानाधिकारी महेंद्र सिंह द्वारा मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली, एवं दुर्घटनाकारित पिकअप को जब्त कर पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। पारसोली चिकित्सालय में पुलिस एवं परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।