views
- बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाड़मेर। ग्राम पंचायतांे को बाल हितैषी बनाने के लिए वृृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने से इस अभियान की सार्थकता साबित होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय यह बात कही।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि बच्चों के हितार्थ ग्राम पंचायत स्तर पर निर्णय लेने के साथ उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करनी होगी। उन्हांेने कहा कि बाल हितैषी पंचायत की दिशा में कार्य करने के लिए शत प्रतिशत नामांकन, बाल मित्र स्कूल, संपूर्ण टीकाकरण के साथ जन्म पंजीयन अनिवार्य रूप से जारी करने होगे। उन्हांेने कहा कि सरकार की दर्जनों ऐसी योजनाएं है ,जिनको आमजन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान सार्थक पहल करेगा।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने राजीव गांधी युवा मित्रांे के साथ इस अभियान को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान उन्हांेने राज्य सरकार, की ओर से पंचायती राज विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान रथ को जिला परिषद् परिसर से हरी झंडी दिखाकर बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में भ्रमण के लिए रवाना किया। इस रथ के बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत पहुंचने पर सरपंच नीलम कंवर, ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल ने स्वागत किया। अभियान समन्वयक मंजीत गुर्जर, ओम सोउ ने बताया कि ग्राम पंचायत मगरा, जालीपा, भाड़खा के पंचायत एवं कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाडमेर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे गुरूवार को भी यह अभियान जारी रहेगा।