14049
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नीमच-छोटीसादड़ी मार्ग पर वेलकम बोर्ड के पास दो बाइक की आपस में भिड़ंत में बाइक सवार युवक पास ही गुजर रही बस के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त ढावटा निवासी राहुल पुत्र रमेश मीणा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि गोमाना ब्रिज के पास वेलकम बोर्ड के यहां पर दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक नीचे गिर गया वहां से गुजर रही रोडवेज बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दो बाइक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने में लाकर रखवाया है। वही, मौके से बाइक सवार अन्य व्यक्ति बाइक छोड़कर फरार हो गए हैं।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस अज्ञात बाइक सवारों की तलाश कर रही है।