views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना इलाके में बुधवार रात को अज्ञात चोरों ने मंदिरो को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने तीन मंदिरों से दान पात्र से नकदी, भगवान का मुकुट और चांदी की गाय चुरा कर ले गए। सुबह जब मंदिरों में पुजारी पहुंचे तो दान पात्र टूटे हुवे मिले। पुजारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जानकारी में सामने आया कि
पोटला कलां गांव में बीती रात चारभुजा मंदिर में अज्ञात चोर मंदिर का मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और भगवान के चांदी का मुकुट और पास में रखी एक चांदी की गाय चुरा कर ले गए। दोनों को मिला कर करीब आधा किलो चांदी होगी। इसके अलावा दान पात्र से 10 से 12 हजार रुपए की नगदी चुरा कर ले गए। भदेसर थाना इलाके के ही धनत टोकरिया गांव में और पोटला खुर्द गांव में भी चोरी हुई है। पोटला कलां से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पोटला खुर्द गांव के खाकल देवजी का मंदिर से भी चांदी का छत्र और करीब चार हजार रुपए की नगदी चुरा कर ले गए। इसी तरह पोटला खुर्द से तीन किलोमीटर दूर धनेत गांव के चारभुजा मंदिर से आधा किलो चांदी का भगवान का मुकुट और दो चांदी की गाय चोरी हुई। वहीं, दानपात्र से भी 6-7 हजार रुपए की नगदी चुरा कर ले गए। सुबह जब तीनों मंदिरों के पुजारी राम धुन पर मंदिर पहुंचे तो ताला टूटता हुआ देखा। अंदर जाकर देखा तो दान पात्र भी खुले हुए थे। इस पर तीनों पुजारी ने आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। भदेसर पुलिस बारी-बारी से तीनों मंदिरों में गए और मौका मुआयना किया।