views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के निकट पुठोली स्थित हिंदुस्तान जिंक प्लांट से केल्साईन चोरी का मामला सामने आया है। चंदेरिया पुलिस ने करीब 91 क्विंटल केल्साईन पकड़ा है, जिसका अनुमानित मूल्य 7 से 9 लाख के बीच बताया गया है। पुलिस ने केल्साईन में मिलने की मिट्टी भी बरामद की है। प्रारंभिक रूप से आपसी मिली भगत से केल्साईन चोरी की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है।
चंदेरिया सीआई कैलाशचंद्र ने बताया कि थाने के एएसआईरईस मोहम्मद मय जाब्ता के सिरोड़ी गांव के शिवजी का खेड़ा निवासी महेंद्र गिरी गोस्वामी के बाड़े में पहुंचे। यहां एक ट्रक खड़ा था, जिसमें रखे पदार्थ की जांच की तो वह केल्साईन निकला। इस बारे में हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन को सूचना दी। इस पर जिंक के सुरक्षा सहायक प्रबंधक उड़ीसा निवासी पदलोचन पुत्र मंगा सियल सहित टीम के साथ मौके पर पहुंची। बाड़े के अंदर रखे ट्रक में रखे पदार्थ की जांच की तो जिंक का केल्साईन निकला। ट्रक के अंदर कट्टो में जिंक ऑक्साईड (केल्साईन) भरा हुआ था और कुछ कट्टों में पाउडर जैसी हालत में रखा हुआ था। ट्रक में भरे पदार्थों का जब सैंपल लेकर जिंक प्लांट के लैब में जांच कराई गई तो पता चला कि यह जिंक का ही ऑक्साइड (केल्साईन) ही है। पुलिस की मौजूदगी में बाड़े की जांच की। बाड़े में दो कमरे बने हुए थे। दूसरे कमरे में प्लास्टिक के कट्टों में पीसी हुई हालत में मिट्टी के 50- 60 कट्टे अंदर ही पड़े हुए थे। पुलिस बाड़े में पहुंची थी तब महेंद्र गिरी गोस्वामी मौके से भाग निकला। जब केल्साईन का तौल किया गया तो 91 क्विंटल पाया गया। बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान जिंक प्लांट का दरीबा और पुठोली प्लांट में बल्कर से जो जिंक ऑक्साइड कैल्साइट लाया जाता है, उन बल्करो के चालको से मिली भगत कर कैल्साइट को चोरी कर लिया गया और ट्रक में भर कर छिपा लिया गया। सुरक्षा प्रबंधक का कहना है कि यह कैल्साइट मार्केट में नहीं मिलता है और यह सिर्फ जिंक प्लांट के लिए ही मंगवाया जाता है। इसे रासायनिक प्रक्रिया में मिक्स कर अन्य धातु निकाली जाती है। बाड़े में मिली मिट्टी के 50 कट्टे कैल्साइट की मात्रा को बढ़ाने के लिए उसमें मिक्स करने के लिए रखा हुआ था। सुरक्षा सहायक प्रबंधक पदलोचन की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया। इधर, पुलिस को आशंका है कि इसमें कई लोगों की मिली भगत हो सकती है। जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।