views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़/रावतभाटा। चितौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित चेतक मार्केट में शुक्रवार शाम को अनियंत्रित ट्रोले ने कहर मचा दिया। ट्रोले ने आधा दर्जन वाहनों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हुई है तो आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। लोग घायलों को लेकर अस्पताल दौड़ पड़े। आठ घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
जानकारी में सामने आया कि रावतभाटा के राजस्थान परमाणु बिजलीघर की ओर से ट्रोला एक पोकलेन मशीन लेकर आ रहा था। मार्ग में फेस टू चौराहे से ही चालक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से ट्रोले को चला रहा था। चेतक मार्केट घाटी पर उसने एक बोलेरो समेत आधा दर्जन वाहनों को और एक दर्जन लोगों को चपेट में लिया। एक-एक करके चपेट में ले रहा ट्रॉला नियाज़ होटल के सामने ट्रांसफार्मर के समीप पलट गया। ट्रोले के नीचे एक कार दब गई। वहीं ट्रोला पलटते ही केबिन अलग हो गया। इसके बाद भी चालक नहीं रुका और केबिन को लेकर रवाना हो गया। पुराने आरएपीपी बस स्टैंड के समीप उसने तीन बाइकों को टक्कर मारी। इस दौरान लोग भी उसके पीछे दौड़े और कोटा बेरियल पर उसे पकड़कर जम कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। इधर, हादसे की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। घायलों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल में लाया गया, जहां पर ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल जाटव समेत पूरा चिकित्सा स्टाफ अस्पताल बुला लिया गया। उपचार के दौरान एक घायल गोवर्धन सिंह की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। उधर, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और जेसीबी और क्रेन की सहायता से पलटे ट्रोले को सीधा करवाया। ट्रोले के नीचे फंसी कार को भी बाहर निकला गया, गनीमत यह रही कि कार में कोई सवार नहीं था। इधर, हादसे के बाद उप जिला अस्पताल रावतभाटा में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. शाम का समय था. शहर में विवाह समारोह भी चल रहे थे लेकिन जिसे भी हादसे की सूचना मिली उसकी चिंता बढ़ गई कि उसका परिजन तो घायल नहीं हुआ। इसी बात को लेकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे।
दिव्यांग युवक ने दिखाई हिम्मत
हादसे के दौरान बाजार निवासी दिव्यांग युवक नरेश अरोड़ा मौके से गुजर रहा था। वह अपनी 3 पहिया बाइक पर घायलों को लेकर सबसे पहले अस्पताल पहुंचा। बाद में सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और एक एक घायलों को अस्पताल लाया गया। तीन गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया।
हादसे में यह हुवे घायल
हादसे में चारण बस्ती निवासी गोवर्धन पुत्र भंवर सिंह, आशीष पुत्र बच्चा सिंह, शिवराज पुत्र बीरम सिंह , मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद हुसैन , ज्योति पत्नी रवि, बलदेव सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी भैंसरोडगढ़ गंभीर घायल हुए है। वहीं ज्योति, गोवर्धन , आशीष को उपचार के लिए कोटा रैफर किया। करीब 5 जनों को हाथ की उंगलियों और पैरों में चोटे आने पर प्राथमिक उपचार किया गया।