views
स्वामी विवेकानन्द शोभायात्रा के जरिए विवेकानन्द के सिद्धात अपनाने की होगी अपील
बाड़मेर। देशभर में युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा के लक्ष्य को लेकर विवेकानन्द संदेश यात्रा 14 दिसम्बर 2022 को बाड़मेर प्रवेश करेंगी। 50 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का शुभारंभ 19 नवम्बर को झुंझनु जिले के खेतडी से माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राजस्थान के 33 जिलों मेें युवाओं को सन्देश देती हुई 05-06-07 जनवरी 2023 को जोधपुर शहर में रहेगी एवं 07 जनवरी को इसका समापन जोधपुर से ही होगा। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर केन्द्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के सौजन्य से राजस्थान में हजारों किलोमीटर का सफर तय करेंगी। विवेकानन्द शिला स्मारक कन्याकुमारी की स्वर्ण जयन्ति के उपलक्ष्य में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
18 जिलों से होती हुई 14 दिसम्बर को 19 वें जिले के रूप में यात्रा दोपहर 12 बजे बाड़मेर में उतरलाई ब्रिज से शहर में प्रवेश करने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा संयोजक डाॅ प्रदीप राठी ने बताया कि उतरलाई स्वागत के बाद मुख्य मार्गाे से होती हुई यात्रा राजकीय महाविद्यालय पहुंचेगी। जहां युवाओं के साथ स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर यात्रा में शामिल विषेशज्ञों का उद्बोधन होगा साथ ही युवाओं की शंका का समाधान किया जाएगा। यात्रा को रोचक बनाने के लिए राजकीय महाविद्यालय में कुछ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
शोभायात्रा 04 बजे, विवेकानन्द सर्किल से- यात्रा संयोजक डाॅ प्रदीप राठी के मुताबिक स्वामी विवेकानन्द सर्किल से सांय 04 बजे से शोभायात्रा का आगाज होगा। राठी ने बताया कि शोभायात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रथम पक्ति में आजादी के अमृत महोत्सव एवं देषभक्ति का जज्बा जगाने के लिए घुड़ सवार तिरंगा थामे नजर आएगें। यात्रा लक्ष्य के मुताबिक 75 युवा स्वामी विवेकानन्द का रूप धरें चलेंगे उसके पश्चात बैण्ड द्वारा स्वामी जी के गीतो के माध्यम से युवाओं को सन्देश देने का प्रयास किया जाएगा। डाॅ राठी ने बताया कि महापुरूषों के जीवन का संजीव करती झांकियों के बाद सशक्त नारी शक्ति एवं युवा कदम ताल के साथ चलेगे। उसके बाद यात्रा का रथ एवं स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र पर आधारित लघु फिल्म एलईडी वाहन चलेगा।
यहां से गुजरेंगी शोभायात्रा- डाॅ राठी ने बताया कि 14 दिसम्बर दोहपर 04 बजे स्वामी विवेकानन्द सर्किल से प्रारम्भ होकर किसान छात्रावास, अंहिसा सर्किल, नेशनल हैण्डलूम, पुलिस कोतवाली, गांधी चोक, जोशीप्रोल, तनसिंह सर्किल, पांच बती सर्किल, विश्वकर्मा सर्किल, जिला कलक्टर निवास होती हुई पूनः विवेकानन्द सर्किल पहुंचेगी। सर्किल पर एक बार फिर युवाओं के साथ संवाद एवं शंका समाधान कार्यक्रम का आयोजन होगा। उसके पश्चात विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ ही यात्रा का समापन होगा। रात्री विश्राम के पश्चात यात्रा 15 दिसम्बर को यात्रा जैसलमेर की ओर प्रस्थान कर जाएगी।
जन सम्पर्क के माध्यम से जन-जन तक पहुंचने का प्रयास-शोभायात्रा को यादगार एवं एतिहासिक बनाने के लिए विवेकानन्द सन्देश यात्रा आयोजन समिति की ओर से दिनेश सिंघवी की अगुवाई में विवेकानन्द सांस्कृतिक पखवाड़े का श्रीगणेश 25 नवम्बर से कवि सम्मेलन के साथ किया गया। डाॅ राठी ने बताया कि 15 दिवसीय इस आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात के साथ-साथ देश के भावी कर्णधारों से प्रतियोगिताओं के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया गया। डाॅ राठी ने बताया कि करीब 50 स्कूलों, 10 महाविद्यालय, 35 हाॅस्टल, 10 लाईब्रेरी, 05 कोचिंग क्लासों केे माध्यम से करीब 20 हजार से अधिक विद्यार्थीयों तक पहुंचते हुए शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।
शोभायात्रा के ये भी होगें आकर्षण- संयोजक डाॅ प्रदीप राठी ने बताया कि शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा होगी, स्वागत द्वार लगाए जा रहे है, शहर में विभिन्न स्थानों पर रंगोलीयां बनाई जाएगी, विजय पताकाएं लगाई जा रही है, ड्रोन के माध्यम से पुष्प वर्षा सहित कई कार्यक्रमों का समावेश किया जाएगा।
विवेकानन्द यात्रा का इन्होेने सम्भाला मोर्चा- भोजन एवं आवास के लिए बाड़मेर जनसेवा समिति से ओमप्रकाश मेहता एवं भारत विकास परिषद मुख्य शाखा से किशोर शर्मा, शोभायात्रा संचालन चेलाराम सिंधी, मातृ शक्ति सम्पर्क अनिता चौहान, विद्यालय सम्पर्क प्रवीण सिंह, महाविद्यालय सम्पर्क विजेन्द्र गोदारा, हाॅस्टल एवं लाईब्रेरी भोमसिंह सुन्दरा, रक्षा संगठन रधुवीर सिंह तामलोर, जनसम्पर्क एवं वित दिनेष सिंघवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने के लगे हुए है।