views
- मानव अंतर्मन लौकिक और आध्यात्मिक शक्ति को पहचान सके वही शिक्षा सर्वोपरि - पूजा तिवारी
बाड़मेर। स्वामी विवेकानंद विचारधारा रूपी महागंगा प्रत्येक जीव के अंतर्मन तक पहुंचाने के लिए 14 दिसंबर को विवेकानंद संदेश यात्रा स्वामी विवेकानंद चौराहे से प्रारंभ की जा रही है l बाड़मेर जिले के जिला संयोजक डॉ प्रदीप राठी ने बताया कि 14 दिसंबर को मानव जगत के साथ-साथ ब्रह्मांड से भी देवता इस शोभायात्रा पर फूलों की बारिश करेंगे और आकाश में बादल भी अंगड़ाई लेंगे हमारा विश्वास है कि आप सभी भ्रम को भूलते हुए। इस महागंगा में शामिल होंगे विवेकानंद संदेश यात्रा के अंतर्गत विवेकानंद सिद्धांतों के आधार पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन पूजा तिवारी की अध्यक्षता में जेएसडब्ल्यू कॉलोनी में आयोजित किया गया।
पूजा तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत महिलाओं और छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ स्वामी विवेकानंद के विचारों को शब्दों और चित्र के माध्यम से दर्शाने का प्रयत्न किया पूजा तिवारी ने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा वही जो हमारा भ्रम तोड़े और अंतर्मन में समाई हुई। लौकिक और आध्यात्मिक शक्ति को पहचान सके वही शिक्षा है वहीं शिक्षा मानव को निस्वार्थ भाव से कर्म करने के लिए प्रेरित करती हैं अगर हम कुछ क्षण के लिए भी निस्वार्थ भाव से कर्म कर सके तो हमारा कर्म विद्वान है निर्णायक भूमिका निभाते हुए एकता श्रीवास्तव डिंपल मारू तथा निर्मला सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता 4 भाग में आयोजित की गई जिसके अंतर्गत कक्षा तीसरी से लेकर पांचवी तक चित्रकला प्रतियोगिता में गौवरीश ने प्रथम तथा श्रीहान रंजन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में नित्या ने प्रथम और नव्या जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराधना द्वितीय स्थान पर स्वेता तथा तृतीय स्थान स्वाति ने प्राप्त किया। डिंपल मारू ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन एकता श्रीवास्तव ने किया।