views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एक महिला के बैग से लगभग 7.85 लाख के सोने चांदी के गहने चोरी हो गए। महिला बांसवाड़ा से आकोला आ रही इस दौरान चोरी हुई है।
बैग से चोरों ने गहने तो निकाल लिए लेकिन किसी को शक ना हो उसके लिए बैग में अलग से कपड़े भर दिए। इसकी एक रिपोर्ट बांसवाड़ा के सदर थाने में दर्ज करवाई गई लेकिन बांसवाड़ा पुलिस ने जीरो एफआईआर काट कर उसे आकोला थाने में ट्रांसफर कर दिया। आकोला पुलिस अब इसकी जांच करेंगी, जबकि प्रार्थी को बांसवाड़ा में ही गहने चोरी होने का संदेह है।
बड़वाई, आकोला निवासी सुनील दास पुत्र रामेश्वर दास बैरागी ने बताया कि उनके माता पिता बांसवाड़ा के विश्वकर्मा कॉलोनी में रहते है। एक मई को सुनील और उसके छोटे भाई की शादी होनी है। माता पिता ने शादी की तैयारी करते हुए सोने चांदी के गहने बांसवाड़ा से खरीदे। 11 दिसंबर को रकम चढ़ाने का कार्यक्रम होने वाला था। इसके लिए सुनील बैरागी की मां ने सभी गहने एक बैग में 3 दिसंबर को रख दिए। यह बैग लेकर उनको पहले बड़वाई आना था फिर उसके बाद उदयपुर जिले के दारोली गांव लेकर जाना था।
पड़ोसी को दी थी चाबी
सुनील बैरागी ने बताया कि बैग में ताला लगाकर उसकी चाबी मां ने अपने गले में एक धागे के साथ बांध दी। लेकिन अगले दिन रविवार को उन्हें मार्केट जाना था तो उन्होंने भरोसा कर अपने पड़ोसी को वह चाबी देकर गए थे। लौटने के बाद उन्होंने चेक भी नहीं किया। सुनील बैरागी की मां बैग लेकर 7 दिसंबर को आकोला आने के लिए निकली। उन्हें बस स्टैंड तक छोड़ने के लिए सुनील बैरागी के कजिन भाई ललित वैष्णव ने छोड़ा।
बांसवाड़ा से उदयपुर तक बस में आई महिला
पीड़ित ने बताया कि बांसवाड़ा से उदयपुर आने के बीच में उनकी मां ने बैग को सीट के नीचे रखा था और इस दौरान वह कहीं बाहर नीचे उतरी और ना ही सोई। सुनील बैरागी उदयपुर में सैमसंग कंपनी में काम करते हैं अपने मां के बस स्टैंड पहुंचने पर वह मोटरसाइकिल लेकर पिकअप करने गए और अपने मां को लेकर बड़वाई गांव पहुंचे। अपनी मां को छोड़ने के बाद वह दोबारा उदयपुर अपने जॉब के लिए लौट गए। 8 दिसंबर को शाम को जब महिला ने अपने बैंक का ताला खोला तो उसमें गहने गायब थे।
लगभग 7.85 लाख रुपए के गहने चोरी
सुनील बैरागी ने बताया कि बैग में 8.5 तौला 4 सोने के हार, 1.250 किलो 4 चांदी के कन्दोरे, 1.5 तौला 4 सोने की रखडी, 7.5 ग्राम दो सोने अंगूठी, 1.350 किलो 4 जोडी चांदी के पायजेब, 13 ग्राम दो सोने के मंगलसुत्र, 13 ग्राम 3 जोडी सोने के झुमके, एक तौला 4 सोने की चुडिया, 16 मंगलसूत्र के मोती सोने के भी थे। बैग में लगभग 6 लाख 60 हजार रुपए के सोने के गहने और एक लाख 25 हजार रुपए के चांदी के गहने चोरी हो गए।
शक ना हो इसलिए गहने के बदले भर दिए पेंट, कंबल और टावल
पीड़ित का कहना है कि बैग ना तो कही से कटे-फटे थे और ना ही उसका ताला टूटा हुआ था, इसीलिए हमने शक भी नहीं हुआ। बैग के अंदर देखा तो उसमें किसी आदमी के दो पेंट, एक कंबल और एक टावेल रखा हुआ था, जिससे बैग भरा हुआ और भारी लग रहा था, इसीलिए चोरी का अंदेशा भी नहीं हुआ। खाली बैग देखकर सुनील बैरागी अपनी मां के साथ फिर से बांसवाड़ा गए और वहां पर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। लेकिन बांसवाड़ा पुलिस ने जीरो एफआईआर काटकर उसे आकोला थाने में फॉरवर्ड कर दिया। जिसके बाद यहां मामला दर्ज किया गया। हालांकि परिवार जनों का कहना है कि उन्हें शक है कि यह गहने बांसवाड़ा में ही चोरी हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।