views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पुलिस ने लंबे समय से फरार एटीएस के ईनामी अपराधी को लॉडेड पिस्टल व जिंदा कारतुस के साथ पकड़ा है। इसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज होकर यह प्रतापगढ, चित्तौड़गढ़, जालोर सिरोही में वांछित चल रहा था। छोटीसादड़ी सीआई दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि पुलिस टीम बसेडा फंटा पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। बसेडा गांव की तरफ से एक बाइक आई, जिसको पुलिस टीम ने रूकवाने क प्रयास किया। चालक ने बाइक से भागने का प्रयास किया। इस पर मामला संदिग्ध मान कर पुलिस टीम ने तत्काल घेरा देकर बाइक चालक विरेद्र कुमार उर्फ विरू उर्फ किशन पुत्र गोर्वधलाल आंजना निवासी मरजीवी पुलिस थाना कोतवाली निबाहेडा को पकड़ लिया। पुलिस ने इसकी तलाशी ली तो पेंट की जेब से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतुस मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज लिया। पुलिस आरोपी से पिस्टल के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।
एटीएस का ईनामी आरोपी है किशन
सीआई दीपक बंजारा ने बताया कि आरोपी विरेद्र कुमार उर्फ विरू उर्फ किशन आंजना निवासी मरजीवी पुलिस थाना कोतवाली निबाहेडा जिला चित्तौड़गढ़ के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज होकर एटीएस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित कर रखा है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना छोटीसादडी पर दो एनडीपीएस एक्ट प्रकरण है, जिसमें वांछित चल रह था। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भीनमाल, जालोर सिरोही में भी एनडीपीएस एक्ट के एक-एक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। साथ ही आरोपी डोडा चुरा तस्करी से जुड़ा होकर लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस की सतर्कता से लॉडेड पिस्टल दो जिंदा कारतुस के साथ पुलिस के हत्थे चढ गया
कांस्टेबल महेंद्रराम की भूमिका रही सराहनीय
ईनामी अपराधी विरेद्र कुमार उर्फ विरू आंजना की गिरफ्तारी में छोटीसादड़ी थाने में तैनात सिपाही महेंद्रराम की सराहनीय भूमिका रही। महेंद्रराम ने अपने मुखबिर तंत्र ओर तकनीक के माध्यम से आरोपी पर निगरानी की। इसके बाद आरोपी को धर दबोचा।
ये थी पुलिस टीम
कार्यवाही में एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देशन में थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा, सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, सिपाही महेन्द्रराम, बिशनसिंह, राजवीर, हनुमान विश्नोई,संदीप, यशवंत शामिल रहे।