views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में वृद्धाश्रम चौराहे के पास एक कार करीब तीन माह से लावारिश खड़ी हुई है। इसका कोई मालिक सामने नहीं आया है। गत दिनों सीएम की यात्रा से पहले ठेकेदार ने सड़क निर्माण के लिए कार को निकट ही स्थित एक गली के किनारे पर रखवाया था। इसके बाद इस कार का पांच फोड़ कर अज्ञात व्यक्ति उपकरण चोरी कर ले गए। क्षेत्र के लोगों के लिए जयपुर नंबर की यह कार असमंजस का कारण बनी हुई है। किसी ने मजबूरी वश कार को यहां खड़ा किया है या कोई आपराधिक घटना हुई है, यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी में सामने आया कि शहर के सेंती इलाके में वृद्धाश्रम चौराहे के पास यह कार काफी लम्बे समय से खड़ी हुई है। इस कार का एक पहिया पंचर पड़ा है। लंबे समय से इस कार को लेने कोई नहीं आया। ना ही क्षेत्र के लोगों को इसके मालिक के बारे में जानकारी है। साथ ही सूचना देने के बाद भी पुलिस ने इस कार को जप्त करने अथवा पुलिस जांच को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। इसे लेकर सेंती निवासी मीना ने बताया कि दो-तीन माह पहले एक व्यक्ति ने पंचर होने के बाद मकान के बाहर मेन रोड़ पर छोड़ दिया था। साथ ही कुछ घंटो में लौटने की बात कही थी। लेकिन कार मालिक पुनः नहीं आया। सीएम अशोक गहलोत के चित्तौड़ दौरे से पहले जब नगर परिषद की ओर से सड़क की मरम्मत करवाई जा रही थी। तब निर्माण में लगे ठेकेदार ने कार को मेन रोड़ से हटा कर गली के किनारे रख दिया गया। इसके बाद चोरों ने कार को लावारिश देख कर उसके कांच फोड़ दिए और कार में रखा सामान बिखेर दिया। अंदाजा लगाया जा रहा है की आसपास के नशेड़ियों ने उपकरण चुरा लिए होंगे। यह कार जयपुर पासिंग की है और कार के आगे की तरफ आर्मी लिखा हुआ है। गाड़ी पहले लॉक थी तो किसी ने भी गाड़ी के मालिक का पता नहीं किया। कार के अंदर भी कांच के टुकड़े बिखरे हुए दिखे और दवाइयां भी रखी हुई थी। इधर, सेंती निवासी हरीश धाकड़ ने बताया कि कार के बारे में पहले भी सदर पुलिस को सूचना दी गई थी। एक बार फिर पुलिस को इसकी जानकारी भी दी गई। लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। पुलिस ने मौका भी देखा लेकिन किसी ने प्रकरण दर्ज नहीं की तो मामला आगे ही नहीं बढ़ा।