3213
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। स्वर्गीय डाॅ भटनागर जो की लोगो के लिए एक मसिहा के रूप मे माने जाते थे लोगो की सेवा करना ही उनका मकसद बन गया था। राजकीय सेवानिवृत्ति पश्चात भी लोगो के प्रति उनका मोन इतना ज्यादा रहा की उन्होने अपना निजी क्लीनिक भी खोल दिया और नाम मात्र रुपये मे उपचार करने लगे जिस कारण क्षेत्रवासीयो को भी उनसे दिल से लगाव हो गया और उनकी सेवा लेने लगे उनके देहांत की खबर मिलते ही कस्बे मे लोगो की तादात हजारो की संख्या मे बढ गयी लोगो ने पहली बार किसी के देवलोक गमन पश्चात इतनी भीड देखी उनके किये गये सेवा कार्यो को नही भूलाने के मकसद से ग्रामवासियो ने मिलकर देवलोक गमन पश्चात चौराहे पर उनकी प्रतिमा की स्थापना की और चौराहे का नाम भी डाॅ भटनागर सर्कल रखा इसी को लेकर आज उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर डॉक्टर भटनागर सर्कल पर उनकी प्रतिमा पर उनके परिवार सहित सैकडो ग्रामीणो ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सेवा कार्यो को याद किया इस मौके पर स्वर्गीय डाॅ भटनागर साहब के परिवार से सुपुत्र नितिन भटनागर, भाई रघुवीर,हनुवंत,जगदीश चंद्र हरीश भटनागर, आमेट न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय टांक, स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच प्यार चंद भील, पूर्व जिला मंत्री बलवंत सिंह ओस्तवाल, उप सरपंच विजय कुमार अग्रवाल, सेवानिवृत आयुर्वेदिक विभाग ओमप्रकाश शर्मा, सेवानिवृत बीओ मदन लाल विजयवर्गीय, पूर्व सचिव भगवती लाल सेन, सेवानिवृत पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भेरू लाल खरेलवा, प्रिंसिपल लक्ष्मण सिंह चुण्डावत, अनिल शर्मा, रामलाल बंजारा, लादूलाल जयसवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, राजेंद्र चंडालिया, दीपक रांका, रमेश बापना, मनोहर लाल टांक, अबरार मेंहदी, बालूराम जाट, महेंद्र सेठ, गोपाल शर्मा, सुरेश टांक, गजेंद्र टांक, मुकेश टांक, पंकज सेन, सुरेश गर्ग, राजू सिंह रावत, रतन जटिया, सहित सैकडो ग्रामीणो ने श्रद्धांजलि प्रेषित की।