views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा जिला इकाई चित्तौड़गढ़ की आवश्यक बैठक रविवार को होटल द ग्रैंड चित्तौड में जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश उपाध्याय विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कमलेश भट्ट, सत्यनारायण देराश्री, डॉ योगेश चंद्र व्यास, डॉ हरीश उपाध्याय व पवन शर्मा मंचासीन रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी एवं निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश जोशी के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय अधिवेशन चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगा महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने आरंभ में अधिवेशन की पूर्ण रूपरेखा समाज जनों के सामने रखी जिसके तहत 25 दिसम्बर को होटल द ग्रैंड चित्तोड़ के बैंक्वेट हॉल में शाम को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी व रात्रि को सांस्कृतिक संध्या व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा 26 दिसंबर को प्रातः विशाल ब्रह्म शोभा यात्रा पाडन पोल से भरत बाग तक निकाली जाएगी तत्पश्चात भरत बाग में खुला अधिवेशन आरंभ होगा जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष से कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे। जिला महामंत्री नरेश दत्त व्यास ने बताया कि अधिवेशन की विभिन्न तैयारियों हेतु आज बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने सुझाव दिए पवन शर्मा एवं योगेश शर्मा आरो ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि जिसको जो जिम्मेदारी दी जाए वह पूर्ण निष्ठा से निभाए डॉ योगेश व्यास ने सुझाव दिया की आयोजन हेतु 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए जो सभी निर्णय लेने में सक्षम रहेगी , सत्यनारायण देराश्री ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में पूर्व में भी दो बार राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किए गए जिसमें ऐतिहासिक निर्णय लिए गए एवं आगामी अधिवेशन में भी चित्तौड़गढ़ एक बड़े निर्णय का साक्षी बनेगा महिला महासभा से अंकिता पंचोली ने सभी महिलाओं की ओर से आश्वस्त किया की कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने में महिला शक्ति का पूरा सहयोग रहेगा पवन तिवारी सांवरियाजी ने समस्त गुर्जरगौड़ परिवार में पीले चावल देकर कार्यक्रम में आमंत्रित करने का सुझाव दिया पूर्व जिला अध्यक्ष शशि रंजन तिवारी ने युवाओं से आह्वान किया कि आगे बढ़कर दायित्व लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें युवा अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने सभी युवाओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया नंदकिशोर निर्झर ने ऐतिहासिक नगरी चित्तौड़गढ़ में ऐतिहासिक अधिवेशन रहने का आश्वासन दिया पत्रकार राजनारायण शर्मा ने आश्वस्त किया की मीडिया हमेशा समाज का साथ देता आया है और हमेशा राष्ट्रीय स्तर पर चित्तौड़ का दबदबा रहा है और आगे भी सदैव दबदबा बना रहेगा वर्तमान जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने आग्रह किया कि गांधीनगर स्थित गौत्तम आश्रम को सर्वसुविधा युक्त बनाने व सामूहिक विवाह का आयोजन भी शीघ्र किया जाएगा साथ ही अधिवेशन में सभी ब्रह्म बंधुओ से ब्रह्म गणवेश के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया पंडित विकास उपाध्याय ने ब्रह्मत्व की पहचान एवं वैदिक संस्कृति की झलक के साथ आयोजन किये जाने पर जोर दिया राष्ट्रीय प्रवक्ता मधुसूदन पंचारिया ने संपूर्ण जिले से युवाओं एवं प्रबुद्ध समाज जनों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दीपावली के बाद होटल ग्रैंड चित्तौड़ में आयोजन तक एक कार्यालय आरंभ किया जाएगा इसमें संपूर्ण कार्यक्रम के रूपरेखा व आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी । बैठक में समाज के वरिष्ठजन नंद किशोर जोशी, नवीन सारथी, सागर शर्मा, रामलक्ष्मण त्रिपाठी, अरविंद तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष तारा जोशी, सुनीता चाष्टा ने भी अपने विचार प्रकट किए। बैठक में मदनमोहन उपाध्याय, ललित शर्मा, राजेन्द्र चतुर्वेदी, अशोक उपाध्याय, देवकिशन शर्मा, सुरेंद्र गील, राकेश गील, डॉ शुभम उपाध्याय, सूरज कांटिया, अशोक जोशी, प्रीतम पंचोली, जगदीश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा,संदीप उपाध्याय, प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र व्यास दिनेश शर्मा, भारत जोशी, अनुराधा त्रिपाठी, उषा शर्मा रेखा उपाध्याय, सुशीला लाड़, मधु शर्मा, आदि समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर व्यास ने किया अंत के महामंत्री नरेश दत्त व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया।