1386
views
views
, राव उपाध्यक्ष,व्यास सचिव,सुथार कोषाध्यक्ष निर्वाचित
सीधा सवाल। कपासन। बार एसोसिएशन कपासन के चुनाव में राधेश्याम वैष्णव दुसरी बार लगातार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राधे श्याम वैष्णव को 54 मत मिले जबकि मनोज जाट को 27 मत मिले,जिस पर राधेश्याम वैष्णव को 27 मतों से विजय घोषित किया गया।उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश चंद्र राव को 41 मत मिले जबकि पुरूषोत्तम योगी को 40 मत मिले,जिस पर प्रकाश चंद्र राव एक मत से विजय घोषित किया गया।इसी तरह सचिव पद पर ठाकुर प्रसाद व्यास को 53 मत मिले जबकि सुरेंद्र सिंह राठौड़ को 29 मत मिले,जिस पर ठाकुर प्रसाद व्यास को 24 मतों से विजय घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर संपत सुथार को 59 मत मिले, जबकि सौरभ बारेगामा को 22 मत मिले,जिस पर संपत सुथार को 37 मतों से विजय घोषित किया गया।निर्वाचन अधिकारी सुरेश चंद्र बापना ने चुनाव परिणामों की घोषणा की।इससे पूर्व सह सचिव पद पर गौरव दाधीच और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर हरीश चंद्र तुलछिया निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के लिए परिणाम घोषित होने के उपरांत विभीन्न सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारीयो ने भव्य आतिशबाजी के साथ मेवाड़ी परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया।