294
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शनिवार को इस्कॉन मंदिर (अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) चित्तौड़गढ़ के द्वारा श्री केसरिया जी जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को 430 श्रीमद्भागवत गीता निःशुल्क वितरित की गई। इस बीच गीता वितरण कार्यक्रम में इस्कॉन के वरिष्ठ संत भक्ति केवल गोपेन्द्र कृष्ण स्वामी महाराज ने विद्यार्थियों को छात्र जीवन में गीता का महत्व बताया । उन्होंने बताया कि गीता हमे मन पर नियंत्रण का विज्ञान सिखाती हैं। अनियंत्रित मन ही सभी प्रकार की व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं का मूल कारण हैं। अनियंत्रित मन ही हमारे चरित्र निर्माण में सबसे बड़ी बाधा हैं। हमे अपने मन की गलत आसक्तियों के वश में होकर कार्य न करते हुए धर्म को प्राथमिकता देनी चाहिए। गीता प्राप्त कर सभी विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न हुए एवं उन्होंने नियमित गीता के अध्ययन का संकल्प लिया। इस बीच विद्यालय स्टाफ के साथ इस्कॉन से जुड़े भक्त, भक्त मधुर मुरली प्रभु , घनश्याम देव प्रभु , दिव्यराम प्रभु , एवं मुख्य अतिथि एडवोकेट प्रदीप काबरा, भरत नामधर, सी पी सुखवाल, योगेश शर्मा, शांतिलाल भरड़िया एवं एवंत साहू, चंद्र प्रकाश शर्मा, जैसल सिंह, रामदेव गुर्जर, अंबालाल मीना, अनुराग जायसवाल भी उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा एवं समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने महाराज जी के सानिध्य में महान शास्त्र श्रीमद भगवतगीता का महत्व सुनकर उसका लाभ उठाया।