views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अजमेर के कावड़ विश्राम स्थली में हर घर खुशियां किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ दुग्ध संघ के 10,332 दुग्ध उत्पादकों के खाते में 17 करोड़ 99 लाख 22,340 रुपये की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की। कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ डेयरी की ओर से महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में मीणा का कंथारिया महिला ग्राम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की सचिव प्रमिला मीणा को नई समिति खोलने के लिए मंच पर अलॉटमेंट लेटर प्रदान किया गया। इसके साथ ही खेड़िया समिति के सचिव सुरेश जटिया को दुग्ध सम्बल योजना के तहत सम्मानित किया गया।
चित्तौड़गढ़ डेयरी द्वारा क्षेत्र में डेयरी व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए 50 नई समितियां खोली गई हैं और साथ ही 84 बूथ और सरस मित्र स्थापित किए गए हैं। किसान सम्मेलन में चित्तौड़गढ़ डेयरी के प्रतिनिधि के रूप में पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता तेजपाल रैगर और संदीप चौधरी ने भाग लिया।