441
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिसकर्मियों की डिमांड पर उनके बच्चों को निशुल्क पढ़ने के लिए पुलिस लाइन में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के सौजन्य से लाइब्रेरी बनाई जा रही है। इसका भूमिपूजन शनिवार को पुलिस अधीक्षक के हाथों किया गया। इसमें एक साथ 30 स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे। इसमें जल्द ही आधुनिक उपकरण भी लगाए जाएंगे, ताकि बच्चे पढ़ाई को पूरा कर सकें। यह लाइब्रेरी आमजन के लिए भी उपलब्ध रहेगी।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस लाइन में करीब 250 पुलिसकर्मियों का परिवार रहता है। इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मी शहर में किराए के मकानों में रहते हैं। इनकी मांग थी कि उनके बच्चों के लिए भी निशुल्क पढ़ने के लिए पुलिस लाईन में पुस्तकालय होना चाहिए। लाइब्रेरी भवन निर्माण अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के सौजन्य से किया जा रहा हैं। इस लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं, सामान्य जानकारी के अलावा बच्चों के पाठ्यक्रम की किताबें भी उपलब्ध रहेंगी। लाइब्रेरी में 25-30 बच्चों के बैठने की व्यवस्था होगी। बच्चे यहां बैठकर बिना अवरोध के पढ़ सकेंगे व परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। पुलिस लाइन के छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को सुधारने के लिए पढ़ सकेंगे। जिससे पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी मदद मिलेगी। यह लाइब्रेरी पुलिस कर्मियों के बच्चों के अलावा आमजन के लिए भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश अधीनस्थ को दिए।
भूमिपूजन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित डीएसपी शहर विनय चौधरी, ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर, शहर कोतवाल संजीव स्वामी, सदर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह, लाईन आरआई अनिल पांडे, अपराध सहायक जोधाराम गुर्जर, निजी सचिव नरेश सोनी, अल्ट्राटेक के जनसंपर्क प्रबंधक दीपक भट्ट, लाईन ऑफिसर धर्मीचंद, हवलदार मेजर देवेन्द्र सिंह सहित कई पुलिसकर्मी व उनके परिवार के लोग मौजूद थे।