views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अधिवक्ता परिषद चित्तौड़ प्रांत के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन अनंत रिसोर्ट में रविवार को हुआ। कार्यक्रम में समाज व संगठन में अधिवक्ताओं की भूमिका पर व्यापक चर्चा की गई। जिला इकाई महामंत्री पंकज टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन का पहला सत्र "देवी अहिल्या बाई सत्र" के रूप में आयोजित किया गया। इस सत्र में प्रांत उपाध्यक्ष वंदना उदावत ने देवी अहिल्या बाई होल्कर के जीवन और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। सुलक्षणा सांचौरा ने संविधान सभा में महिलाओं की भूमिका पर अपनी बात रखी। दूसरे सत्र में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई। प्रांत महामंत्री जयप्रकाश शर्मा ने अधिवक्ता परिषद की वार्षिक गतिविधियों और संगठनात्मक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभ्यास वर्ग कार्यकर्ताओं के निर्माण में सहायक होता है, जो भविष्य में संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में कार्यालय मंत्री भूपेंद्र सिंह चौहान ने मासिक पत्रिका "न्याय प्रवाह" और कार्यालय संरचना की जानकारी दी, जबकि प्रांत कोषाध्यक्ष सिमांत भारद्वाज ने कोष के गठन और रखरखाव पर चर्चा की। अंतिम सत्र में प्रांत अध्यक्ष बसंत कुमार विजयवर्गीय ने अधिवक्ताओं की समाज में अग्रणी भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज परिवर्तन के प्रमुख वाहक होते हैं। मुख्य वक्ता मुरली जी चित्तौड़ प्रांत प्रचारक ने संगठन की आगामी योजनाओं और संघ के पंच परिवर्तन पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने देश, धर्म और सनातन संस्कृति के लिए अधिवक्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रांत मंत्री नरेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर
जिला अभिभाषक संस्थान की नवनिर्वाचित कार्यकारणी अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनुराग दाधीच, सचिव नरेन्द्र योगी, सहसचिव हिमांशु किर, कोषाध्यक्ष संदीप सेठिया को स्मृति चिन्ह दिया गया एवं जिला न्यायालय ईकाई चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष श्याम शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री मदन त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल दक, शातिलाल बसेर, सुर्यपाल सिंह सोलकी, नरेन्द्र पोखरना, रजनीश पीतलिया, अमित नाहर, जिला ईकाई के महामंत्री पंकज टेलर, विठल जी पाण्डे, शिवराज सिंह राठौड़, महेन्द्र पोरखना, सुलक्षणा संचौरा, यशोदा गर्ग, आशीष गिरी, राजेन्द्र राजोरा, राजेश गिरी गोस्वामी, पुरण मेनारिया, पुजा मेनारिया, शन्नु चंदल, रेखा पाल, कपील गर्ग, गणपत मीणा, शुभम जैन, प्रतिक शर्मा, पवन सिंह राठौड़, गोपाल न्याति, ने कार्यक्रम अपना सहयोग दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनुराग दाधीच, सचिव नरेंद्र योगी, सह सचिव हिमांशु किर, कोषाध्यक्ष संदीप सेठिया को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।