views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवई नगर में रविवार दोपहर सूने मकान का ताला तोड क़र अज्ञात बदमाश साढ़े छह लाख रुपए से अधिक की नकदी चोरी कर ले गए। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने आस पास के क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। साथ ही उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार हाथरस, उत्तर प्रदेश निवासी गुड्डू भाई एक दर्जन अधिक व्यापारी ऊनी वस्त्रों को बेचने के लिए हर वर्ष चित्तौडग़ढ़ शहर में रोडवेज बस स्टैंड के पीछे हरियाणा ऊनी मार्केट के नाम से दुकाने लगाते हैं। यह सभी व्यापारी किदवई नगर में एक मकान में किराए पर रहते हैं। रविवार करीब 4 बजे के आस-पास चोरी की वारदात हुई। अज्ञात बदमाश ताले तोड़ कर और एक कमरे में रखी अटैची से नकदी चोरी कर ली। इनका एक साथी व्यापारी मकान पर गया तो ताला टूटा देख कर गुड्डू को इसकी जानकारी दी। इस पर गुड्डू और अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे। यहां देखने पर पता लगा कि अज्ञात बदमाश कमरे में रखी अटैची में रखे साढ़े छह लाख रुपए से अधिक की नकदी चोरी कर ले गए। यह नकदी उनकी दुकानों में बेचे गए ऊनी वस्त्रों की एकत्रित की हुई थी, जो शुक्रवार और शनिवार को अवकाश के कारण बैंक में जमा नहीं हो सकी थी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के एएसआई हरवीर सिंह चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए चोरों तक पहुंचने का प्रयास करने में लगी है।