3171
views
views
राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण के समानांतर आयोजित कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक तौर पर आवास व स्कूटी की चाबी, स्मार्टफोन, योजनाओं के स्वीकृति पत्र, चैक, श्रवण यंत्र, सहायक उपकरण आदि प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार का एक वर्ष ऐतिहासिक और गौरवशाली कालखंड रहा है। सरकार ने पिछले एक वर्ष में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। किसान सम्मान निधि, पेंशन योजनाओं के अंतर्गत देय राशि को बढ़ाना, कम दामों पर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुगम्य भारत योजना के अंतर्गत दिव्यांगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर रैंप, लिफ्ट आदि की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान चंहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। सरकार ने दिव्यांगों, अनुसूचित जाति-जनजाति सहित समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है। अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट ने कहा कि पिछले एक वर्ष में सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है। उन्होंने सभी से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर अतिथियों ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडौली, जिला कलक्टर आलोक रंजन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा, परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक, नगर परिषद् आयुक्त रविंद्र यादव, भूमि विकास बैंक पूर्व अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।