views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान के राज्यपाल
हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने सोमवार को भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेश एवं पूरे देश में खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त देखने को मिले। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। मंदिर परम्परा के अनुसार राज्यपाल का स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान के राज्यपाल उदयपुर से श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचे। यहां बैंड वादन के साथ उनका अभिनंदन किया गया। बाद में वे मंदिर में पहुंचे और दर्शन किए। मंदिर में ओसरा पुजारी कमलेश वैष्णव ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंदिर बोर्ड चेयरमैन भैरू लाल गुर्जर के अलावा बोर्ड पदाधिकारी एवं पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंदिर निर्माण एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम सहित बड़ी संख्या में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद। बाद में राज्यपाल चितौड़गढ़ के लिए रवाना हो गए।