1050
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महाअधिवेशन 25व 26दिसम्बर के लिए समाजजनों की सहभागिता बाबत रविवार रात्रि में महर्षि गौतम आश्रम में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी व अधिवेशन के संयोजक ओमप्रकाश उपाध्याय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट कमलेश भट्ट व राजेंद्र चतुर्वेदी, आजोलिया का खेड़ा के सुभाष चन्द्र तिवारी ने बतौर अतिथि महर्षि गौतमाश्रम पहुंच गंगरार श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अरविंदव्यास, राष्ट्रीय प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा, मंत्री सतीश चन्द्र पंचारिया, कोषाध्यक्ष मोनिष कुमार शर्मा, हरनारायण चतुर्वेदी, गोविन्द माधव चतुर्वेदी, लोकेश नारायण पंचारिया,राम प्रसाद व्यास व पुजारी गोपाल व्यास आदि समाजजनों को निमन्त्रण पत्र सुपुर्द कर गंगरार के समस्त समाजजनों से अधिवेशन में उपस्थित होने के लिए निमंत्रित किया। इधर अतिथियों के महर्षि गौतमाश्रम पहुंचने पर उपस्थित समाज जनो ने अतिथियों का ऊपरना पहना स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी व अधिवेशन संयोजक ओम प्रकाश उपाध्याय ने उपखंड क्षेत्र में निवासरत समाज जनो को निमन्त्रण पत्र पहुंचा उनसे सम्पर्क करने तथा अधिक से अधिक समाजजनों को अधिवेशन में भाग लेने बाबत स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए अधिवेशन की अब तक की बिन्दु वाईज तैयारियों पर चर्चा भी की। बैठक मे आजोलिया का खेड़ा, पुठोली, सेमलिया , खूंटियां , साडास आदि गांवों में निवास रत समाजजनों को निमंत्रण पत्र पहुंचाने बाबत अधिवेशन संयोजक ओमप्रकाश उपाध्याय ने सुभाष चन्द्र तिवारी को आवश्यक जिम्मेदारी दी गई । वहीं दूसरी ओर बिन्दोलिया, सोनियाणा, करेडिया, बूढ, गुल जी का खेड़ा, आदि गावो के समाजजनों से सम्पर्क कर निमंत्रण पत्र भिजवाने बाबत अध्यक्ष अरविंद व्यास, राष्ट्रीय प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा, मन्त्री सतीश चन्द्र पंचारिया, कोषाध्यक्ष मोनिष कुमार शर्मा को प्रभारी बनाया गया। बैठक के बाद अतिथियों ने भगवान चारभुजा नाथ व चतुर्मुखी गौतमेश्वर महादेव के दर्शन भी किए।