189
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। सर्व व्यापार मंडल द्वारा श्री रामद्वारा गौशाला में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन व राजस्थान सरकार का सफलतम गौरवमयी 1 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
सर्व व्यापार मंडल निम्बाहेड़ा के प्रवक्ता अंकित जैन ने बताया कि पूर्व मंत्री व निम्बाहैड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी की प्रेरणा से श्रीरामद्वारा गौशाला में सेवा दिवस के रूप में मुख्यमंत्री का जन्मदिन व्यापार मंडल के संरक्षक नानालाल भूतड़ा, सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व व सर्व व्यापार मण्डल निम्बाहेड़ा अध्यक्ष पुष्कर सोनी के निर्देशन में भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर पहले मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की गई गौशाला में कीटाणु रोधी दवाई का छिड़काव किया गया सभी ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना व पूजा कर मुख्यमंत्री की लंबी आयु व राजस्थान में खुशहाली की कामना की गौ माता को हरी घास, गुड़ व पोषाहार का भोग लगाया गया जरूरतमंदों को वहीं पर बुलाकर राशन सामग्री ऊनी वस्त्र ,कंबल ,मोज़े,जूते, चप्पल व आवश्यक सामग्री प्रदान की गई , व सदस्यों द्वारा नगर मै अन्य जगह जाकर भी राशन सामग्री के किट व ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर सर्व व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंसीलाल जीवनानी , रामलाल चारण, राजेश बहरानी,गोपाल लाल मोरवाल,अभय नलवाया, अम्मार हुसैन बोहरा,अनिल पगारिया, अनुराग अग्रवाल,महामंत्री हर्ष आगार कोषाध्यक्ष टीकम बाहेती,संगठन मंत्री मुकेश बम्ब, राजेश अग्रवाल, दिनेश पहाडिया, रमेश भराड़ीया, अशोक कंठालिया, अशोक सोलंकी, मोइज बोहरा, गौरव सोनी,मुकेश माली, नारायण लाल प्रजापत, ओम प्रकाश लड्ढा,लोकेन्द्र आचार्य,काईद बोहरा,संरक्षक नाथूलाल मोरवाल, सत्यनारायण शारदा,कैलाशचंद्र शर्मा,सुरेशचंद्र आगार, रामसहाय काबरा,हरीसिंह बोडाना, ओमप्रकाश वीरवाल, गोपाल लाल शर्मा, केसर सिंह राठौड़, बंसीलाल कुमावत, राधेश्याम , लोकेश अग्रवाल, अंकित लखारा ,ओम जिनगर , सरोज आदि मौजूद रही।