views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक निजी विद्यालय संचालक संरक्षण समिति, ब्लॅाक चित्तौड़गढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी हरीश गोड एवं रिटायर्ड शिक्षाविद बसंती लाल भराड़िया ने पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। पदाधिकारियों ने शपथ ली कि वे अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश वैष्णव ने कहा, हमें अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है। हम शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए काम करेंगे। विद्यालय के संगठन को मजबूत बना कर आगामी वर्षाे में विद्यालय संचालन को आने वाली समस्याओ को हल करने का प्रयास करेगें। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन के साथ हुई। इसके बाद, एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन ख्याली लाल शर्मा, ने किया। शपथ ग्रहण के बाद, मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, एसोसिएशन के सदस्यों ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में, एसोसिएशन के शिष्ट मडंल के सत्येंद्र सिंह सांचौरा ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव सुमित माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष बिलाल हुसैन एवं प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन के कार्यालय में किया गया था।