1449
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक फलासिया के छात्र सांवरिया जाट ने कक्षा 10 वी बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया जिसके लिए विद्यालय परिवार द्वारा छात्र का स्वागत अभिनन्दन किया गया। विद्यालय संस्था प्रधान दूर्गा रैगर ने बताया की 10 वी बोर्ड परीक्षा में सदीपूरा निवासी सांवरिया जाट ने 87.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला मेरिट में 69 वी रैंक प्राप्त की इसी संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण योजना का लाभ मिला जिसमें छात्र जाट को टेबलेट प्राप्त हुआ जिस कारण संस्था प्रधान व विद्यालय परिवार ने छात्र जाट को तिलक एवं उपरना पहना कर टेबलेट, चार्जर, एवं सीम कार्ड देकर शुभकामनाएं दी। कक्षाध्यापक एवं गणित विषय के अध्यापक प्रकाश कुमार खोवाल ने बताया कि जुलाई महीने से ही संस्था प्रधान के नेतृत्व में 10 वी बोर्ड कक्षा के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किया। साथ ही समय समय पर उनके अभिभावकों से मिलना एवं कमजोर बच्चों को पढाई के लिए अतिरिक्त समय देने के लिए प्रोत्साहित किया छात्र जाट ने गणित जैसे कठिन विषय में भी 97 अंक प्राप्त किए। संस्था प्रधान द्वारा समय समय पर बच्चों को प्रेरणा देना एंव विषयाध्यापकों से बच्चों की साप्ताहिक रिपोर्ट प्राप्त करने के साथ कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त एवं विशेष कक्षाएं लगाने का कार्य किया गया जिससे सभी छात्र अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। संस्था प्रधान सहीत विद्यालय परिवार ने छात्र सांवरिया जाट को आगे भी अच्छी सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही पीईईओ क्षेत्र फलासिया से कुल चार छात्रों का टेबलेट वितरण योजना में चयनित होकर टेबलेट प्राप्त किया जिस कारण विद्यालय व ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।