294
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष में पेंशन समाज उप शाखा गंगरार द्वारा वयोवृद्ध पेंशनर्स का सम्मान किया गया। पेंशनर्स समाज के जिला मीडिया प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पेंशनर्स दिवस पर वयोवृद्ध रामचंद्र बाई दशोरा 94 वर्ष, जमनालाल पोरवाल 91 वर्ष, आमिर मोहम्मद 89 वर्ष, अकरम खां 88 वर्ष,पन्नालाल पंचोली 88 वर्ष व मिश्रीलाल कोठारी 86 वर्ष को उनके निवास घर जाकर उप शाखा अध्यक्ष रमेश चंद्र काखानी, डाक्टर रमेश चंद्र दशोरा, शम्भू प्रसाद चाष्टा, संगठन मंत्री चंद्रशेखर उपाध्याय, शान्ति लाल सोनी, शान्ति लाल कोठारी, मधुसूदन शर्मा व अब्दुल कदीर पठान ने उन्हें ऊपरना पहना व शाल ओढा सम्मान कर अभिनन्दन किया।