399
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। श्री नागेश्वर पारसनाथ गौशाला के संस्थापक संचालक प्राणी मित्र श्यामलाल चौबीसा को जयपुर में भारत नेपाल समरसता सम्मेलन में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मतिथि के उपलक्ष में यह अवार्ड समर्पित किया गया। भरत जारोली अध्यक्ष ने बताया कि चौबीसा का सम्मान राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं 22 राष्ट्र ध्वज के सानिध्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि किशन साहू कैबिनेट मंत्री तेल गानी विकास बोर्ड मध्य प्रदेश सरकार, मुख्य वक्ता महावीर प्रसाद टोरडी सलाहकार नेपाल प्रथम राष्ट्रपति, अध्यक्ष गोपाल शर्मा विधायक जयपुर आदि सैकड़ो अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।