1323
views
views
सीधा सवाल। कपासन। पेंशनर समाज द्वारा मंगलवार दोपहर कार्यालय परिसर में पेंशनर दिवस मनाया गया।प्रवक्ता कमल कुमार दाधीच ने बताया कि सांवलिया चौराहा स्थित पेंशनर भवन मे 17 दिसंबर बाद दोपहर आयोजित पेंशनर दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता बंशी लाल लढा रहे।अध्यक्षता राम नारायण शर्मा अध्यक्ष पेंशनर समाज ने की।अध्यक्ष शर्मा ने पेंशनर दिवस मनाये जाने की विषय वस्तु प्रस्तुत की। लढा ने जीवन जीने की कला एवं स्वस्थ जीवन की अवधारणा पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर 80 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके प्रहलाद राय सोमानी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।नगर कपासन के निकट गुजरिया खेड़ी बस्ती मे निर्धनों को 20 कंबल व स्वेटर वितरित किये गए।ब्लॉक कपासन का वार्षिक सम्मेलन एक जनवरी को नंदवाना पंचायत भवन मे आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।इस कार्यक्रम मे शंभु लाल भट्ट, सोहन लाल उपाध्याय, नंद लाल बोहरा, राम चंद्र गोड, शिव शंकर उपाध्याय, मदन लाल चाष्टा, खेम शंकर नंदवाना, भेरू लाल तेली, मूल चंद कुमावत, सरस्वती बारेगामा, मुरली मनोहर जोशी, भँवर लाल नायक, भगवान लाल जोशी, शंकर लाल चाष्टा, दातात्रेय चाष्टा, भगवती लाल बाफना, राम चंद्र शर्मा, बादशाह सिंह, घन श्याम विजयवर्गीय, नारायण लाल लालोदिया, रोशन लाल सेठ, किशन सालवी, श्याम लाल चाष्टा,कन्हैया लाल सिरोया लीला सोमानी, कन्हया लाल समदानी सहित पेंशनर उपस्थित रहे।