147
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ का 78वाँ स्थापना दिवस रविवार 22 दिसंबर को प्रातः 11ः15 बजे संघ प्रमुख लक्ष्मणसिंह बेन्या का वास के सानिध्य में सैंती स्थित उत्सव वाटिका में मनाया जाएगा जिसमें केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य समाजजन शिरकत करेंगे। संघ का 75वाँ स्थापना दिवस 2021 में हीरक जयंती समारोह के रूप में जयपुर में विशाल रूप में मनाया गया था। श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना पूज्य श्री तनसिंह जी द्वारा की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य समाज जनों में क्षत्रित्व का भाव सामूहिक संस्कारमय कर्म प्रणाली द्वारा शाखाओं व शिविरों के माध्यम से जागृत किया जाता है। समारोह की तैयारी को लेकर स्वयंसेवकों की एक बैठक ऋतुराज वाटिका में हुई जिसमें क्षेत्रवार स्वयंसेवकों को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई। आयोजित बैठक में संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगासिंह साजियाली, प्रांत प्रमुख दिलीपसिंह रूद, वरिष्ठ स्वयंसेवक हर्षवर्धनसिंह रूद, भूपेंद्रसिंह डगला का खेड़ा, जोगेन्द्रसिंह छोटा खेड़ा, लक्ष्मणसिंह भाटियो का खेड़ा, चंद्रवीरसिंह सजियाली, पाबूसिंह उमरी, विक्रमसिंह झालरा, जुगनूसिंह, हनुमान सिंह खेड़िया, सुदर्शन सिंह नेतावल सहित स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए उदयसिंह सिंगोला, टीकमपाल सिंह, जयपाल सिंह घटियावली, मंगलसिंह झाडोली, श्यामसिंह हाडा, श्यामसिंह सहाडा, सुदर्शन सिंह नेतावलगढ़, नरेंद्र सिंह लाखा का खेड़ा, अजयपाल सिंह भाटी, सूर्यकरण सिंह आकोलागढ़, नरेशसिंह पिलोद, सोभागसिंह हाड़ा सहित अन्य स्वयंसेवकों को प्रचार हेतु निर्देशित किया गया।