966
views
views
अरनोदा व मोठा ग्राम में ग्राम समितियों का गठन
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। आगामी 5 जनवरी को विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य सचंलन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर नित्य प्रखण्ड एवं खण्ड स्तर पर बैठके आयोजित की जा रही है। गुरूवार सांय ग्राम अरनोदा में जिला मंत्री भरत पालीवाल प्रखंड संयोजक महेश बजरंगी प्रखंड सह संयोजक उदय लाल धाकड़ के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया जिसमें ग्राम अरनोदा की नई कार्यकारणी की घोषणा प्रखंड संयोजक महेश बजरंगी ने करते हुऐ अध्यक्ष पद पर विकास पाटीदार सहसंयोजक लक्की राठौर, मंत्री दीपेश पाटीदार, संयोजक मनीष पाटीदार, सत्संग प्रमुख ताराचंद गायरी, मिलन केंद्र प्रमुख मनीष पाटीदार, गौ रक्षा प्रमुख नरेंद्र पाटीदार, समरसता प्रमुख विजय पाटीदार, को दायित्व सोपा गया। वहीं रात्रि को केली खण्ड के मोटा गांव में संपन्न बैठक में अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल , उपाध्यक्ष नारायण, संयोजक भक्तिराम, सहसंयोजक अनिल, मंत्री पद पर मदनलाल, सहमंत्री देवीलाल सत्संग प्रमुख देवी लाल, गोरक्षा प्रमुख कोमल, मिलन केंद्र प्रमुख रामलाल, को दायित्व सौभाग्य दोनो ही बैठक में 5 जनवरी को विशाल शौर्य संचलन के आयोजन को लेकर पूरी जानकारी दी और अधिक से अधिक संख्या में गणवेश में शोर्य संचलन में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर बैठक में निंबाहेड़ा प्रखंड संयोजक महेश बजरंगी केली खण्ड अध्यक्ष सुरेश भी दास बैरागी और केली नगर के अध्यक्ष अमर सिंह और मोटा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।