views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिला अध्यक्ष निर्मला कुमावत और जिला महामंत्री सुनीता भूतड़ा के नेतृत्व में आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान शीघ्र कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या और विभागीय फोन की अनुपलब्धता के कारण पोषण ट्रैकर ऐप में कार्य करना मुश्किल हो रहा है। यूनियन ने मांग की है कि पूर्व की भांति THR रजिस्टर में ही पोषाहार का रिकॉर्ड दर्ज किया जाए।IMMVY और IGMVY योजनाओं के तहत फॉर्म अपलोड करने में आंगनवाड़ी कर्मियों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन ने इन योजनाओं को मानव संसाधन कर्मियों द्वारा ही संचालित करवाने और फॉर्म ऑफलाइन भरवाने की मांग की। संगठन ने कहा कि केंद्र और राज्य का मानदेय हर माह की 1 से 5 तारीख के बीच एक साथ दिया जाए, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े। यूनियन ने विभागीय आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कर्मचारियों को उनके कार्य क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य कार्यों में नहीं लगाया जाए। यूनियन ने मांगों का शीघ्र समाधान करने की अपील की है और कहा है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कर्मचारी उपस्थित रहे।