2730
views
views
सीधा सवाल। कपासन। सिंहपुर रोड पर बीती रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे का इलाज जा रही है। इन दोनों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। एएसआई रतन लाल ने बताया कि बीती रात चित्तौड़गढ़ से एक बाइक कपासन की ओर जा रही थी।इसी दौरान सिंहपुर टोल नाके के पास सामने से गलत दिशा से आ रहे एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।हादसे में कपासन के पुराने हॉस्पिटल के पास रहने वाला विशाल पुत्र राजेंद्र रावत और विक्रम पुत्र लक्ष्मण रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान विशाल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई रतन लाल जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं विक्रम का इलाज चल रहा हैं। विशाल फोटोग्राफी और पेंट का काम करता था। विशाल तीन बहनों का इकलौता भाई था।