3192
views
views
हेड क्वार्टर पर कर्मचारियों की अनुपस्थिति, सड़क बिजली के मुद्दे रहे छाए
सीधा सवाल। डूंगला। पंचायत समिति डूगला की साधारण सभा की बैठक का आयोजन शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभा भवन पंचायत समिति में 11 बजे प्रधान बगदी बाई मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । बैठक में उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक ,टीडीआर गुणवंत लाल माली ,विकास अधिकारी लक्ष्मण मीणा, नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी संजय वैष्णव सहित उपखंड स्तरीय विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें। बैठक में उपस्थित ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में संचालित लोक कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पंचायत समिति सदस्य चुन्नीलाल खटीक ने अपनी समस्या को रखते हुए बताया कि अधिकारी हेड क्वार्टर पर उपलब्ध नहीं रहते हैं । जिसके चलते किसानों को अपने छोटे-मोटे कार्यों के लिए अधिकारियों को फोन लगाते हुए इधर-उधर भटकना पड़ता है। सड़कों के पेच वर्क के बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत कराया। इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए उपखंड अधिकारी ने सभी विभाग के विभागाध्यक्षो को हेड क्वार्टर पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए । सार्वजनिक विभाग को उच्च क्वालिटी का कार्य करने का निर्देश दिया। साधारण सभा में प्रधान बगदी बाई मीणा, उप प्रधान रणजीत सिंह पंचायत समिति सदस्य चुन्नीलाल खटीक सहित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच तुलसीराम शर्मा अरनेड, जगदीश आंजना फलोदडा मनोहर जाट लोटीयाना, रोड़ीलाल खटीक चिकारड़ा, एवं सरपंच प्रतिनिधि गोपाल धाकड़ देलवास, नारायण लाल मोरवन आदि उपस्थित रहे।