1050
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा की दो मेधावी छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क टेबलेट दिया गया।
विद्यालय के संस्था प्रधान एवं कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय विद्यालय की छात्रा युविका राठौड़ व अंजली जाट को कक्षा आठवी में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर शिक्षा विभाग की योजना में राज्य सरकार द्वारा टेबलेट प्रदान किए गए। उक्त वितरण समारोह में अतिथि के रूप में भाजपा नेता सत्यनारायण सुथार ने कहा कि सालेरा विद्यालय में विद्यार्थियों का पढ़ाई का स्तर सदैव श्रेष्ठ रहा है। इसी फलस्वरूप प्रतिवर्ष यहां के विद्यार्थियों को इसी श्रेष्ठता के कारण सरकार द्वारा पारितोषिक के रूप में इस प्रकार टेबलेट इत्यादि प्राप्त होते है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भेरू लाल जाट ने इस अवसर पर समस्त स्टाफ की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय से शिक्षिका कांता पांडिया, रेखा सुथार, इंद्रा रानी, शारीरिक शिक्षक दिनेश चावला, शिक्षिका प्रीति शर्मा, दीपा व्यास, प्रियांशी व्यास, नाजनीन खान थे। साथ ही ग्राम से रतन लाल जाट, जगदीश सुथार,कैलाश सुथार, भगवती सुथार, कन्हैया लाल, नारायण लाल, कालू लाल, आशीष सुथार, पूरण सुथार आदि उपस्थित थे।